एसए20: एसए20: रयान रिकल्टन ने ठोका सीजन का दूसरा शतक, एमआई केपटाउन ने जोबर्ग सुपर किंग्स को हराया

एसए20: एसए20: रयान रिकल्टन ने ठोका सीजन का दूसरा शतक, एमआई केपटाउन ने जोबर्ग सुपर किंग्स को हराया

सैंडटन, 11 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप 2026 की टीम में जगह बनाने से चूके रयान रिकल्टन प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। रिकल्टन ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के जारी सीजन में अपना दूसरा शतक ठोकते हुए एमआई केपटाउन को जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ 36 रन से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एमआई केपटाउन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। रस्सी वान डर डुसेन और रयान रिकल्टन ने टीम को जोरदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 129 रन की तूफानी साझेदारी की। डुसेन 32 गेंद पर 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हो गए। रिकल्टन ने अपना विकेट नहीं गवाया। रिकल्टन 60 गेंद पर 9 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 113 रन पर नाबाद लौटे। उन्हीं की पारी की बदौलत एमआई केपटाउन ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 14 और करीम जन्नत ने भी 11 गेंद पर 20 रन की पारी खेली।

235 रन का लक्ष्य जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए कहीं से भी आसान नहीं होने वाला था और हुआ भी ऐसा ही। जोबर्ग 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन की बना सकी और मैच 36 रन से हार गई।

जोबर्ग की तरफ से जेम्स विंस ने 43 गेंद पर 77 और डियान फोरेस्टर ने 42 गेंद पर 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली, लेकिन माइकल पेप्पर, मैथ्यू डिविलियर्स और वियान मुल्डर की असफलता ने टीम को जीत से दूर रखा। डेवोन फेरेरिया ने 15 गेंद पर 22 रन बनाए।

एमआई केपटाउन की तरफ से जॉर्ज लिंडे और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए। कॉर्बिन बोश को 1 विकेट मिला।

रयान रिकल्टन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

सीजन के सातवें मैच में एमआई की यह दूसरी जीत थी। टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

--आईएएनएस

पीएके