'सीनियर्स जैसे शब्दों ने मुझे शांत रखने में मदद की': सुनेलिता टोप्पो
नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस) हॉकी के गढ़ ओडिशा के सुंदरगढ़ ने सुनेलिता टोप्पो नामक एक और शानदार खिलाड़ी को जन्म दिया है। 16 वर्षीय खिलाड़ी ने 3 फरवरी को हॉकी प्रो लीग 2023/24 में चीन के खिलाफ भारतीय महिला टीम के लिए पदार्पण किया।