गिरीश नागराजेगौड़ा : वह एथलीट जिसने माता-पिता के पछतावे को गर्व में बदल दिया
नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। गिरीश होसंगारा नागराजेगौड़ा, जिनका जन्म गणतंत्र दिवस पर हुआ था। उस वक्त उनके माता पिता दुखी थे, क्योंकि बेटे का बायां पैर ठीक नहीं था। लेकिन, कर्नाटक के एक छोटे से गांव के साधारण परिवार में पैदा हुए इस लड़के ने 4 सितंबर के दिन अपने माता-पिता के पछतावे को हमेशा के लिए गर्व में बदल दिया।