भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी से 1-3 से हार गई
वालेंसिया, 20 दिसंबर (आईएएनएस) भारतीय महिला हॉकी टीम को स्पेन के वालेंसिया में 5 देशों के टूर्नामेंट में मंगलवार को जर्मनी से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। जर्मनी के लिए कप्तान नाइके लोरेज़ (11'), हन्ना कैरिना ग्रैनित्ज़की (23') और चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट (52') ने एक-एक गोल किया, जबकि निक्की प्रधान (34') ने भारत के लिए एकमात्र गोल किया।