रेफरी के बिना कोई फुटबॉल नहीं है : फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैनटिनो
जेद्दा, 22 दिसंबर (आईएएनएस) फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो और फीफा रेफरी समिति के अध्यक्ष पियरलुइगी कोलिना ने शुक्रवार को फीफा सदस्य संघों के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित शिखर सम्मेलन में रेफरी के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर प्रकाश डाला और इसे फुटबॉल के लिए "कैंसर" करार दिया।