रेणुका स्वामी हत्याकांड : दर्शन की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
चेन्नई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता दर्शन की रेणुका स्वामी हत्याकांड में जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर गंभीर सवाल उठाए हैं। गुरुवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा, जिसमें दर्शन और अन्य आरोपियों की जमानत रद्द करने की मांग की गई है। कोर्ट यह तय करेगा कि दर्शन की जमानत बरकरार रहेगी या रद्द होगी।