प्रेम कपूर की 'बदनाम बस्ती' आईएफएफएम की 'प्राइड नाइट' का मुख्य आकर्षण
मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता प्रेम कपूर की 1971 में बनी फिल्म 'बदनाम बस्ती', का रीस्टोर्ड वर्जन मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव की 'प्राइड नाइट' में प्रदर्शित किया जाएगा।