पापा जैकी श्रॉफ के और करीब ले जाएगा 'छोरियां चली गांव' शो: कृष्णा श्रॉफ
मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। कृष्णा श्रॉफ जल्द ही एक रिएलिटी शो 'छोरियां चली गांव' से टीवी पर डेब्यू करने जा रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह शो उन्हें उनके पिता और अनुभवी अभिनेता जैकी श्रॉफ के उन अनुभवों के करीब लाएगा, जिन्हें उन्होंने गांव में भी जिया है।