विश्व बॉलीवुड दिवस पर बात उस फिल्म की जिसका बदला गया नाम, रिलीज हुई तो मचा बवाल
नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। 1982 का साल एक फिल्म रिलीज हुई। बीआर चोपड़ा के निर्देशन में सरहद पार की एक्ट्रेस-सिंगर सलमा आगा, राज बब्बर और दीपक पराशर की। रिलीज से पहले ही सुर्खियों में रही और बाद में तो एक-एक कर 34 से भी ज्यादा केस के जाल में फंस गई। फिल्म ट्रिपल तलाक जैसे सेंसेटिव इश्यू पर बनी थी। जब पूरी दुनिया विश्व बॉलीवुड दिवस का जश्न मना रही है तो 'निकाह' को कैसे भूला जा सकता है!