यति नरसिंहानंद गिरी के लिए जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग को लेकर संन्यासियों ने किया गाजियाबाद-हापुड़ रोड जाम
गाजियाबाद, 29 जनवरी (आईएएनएस)। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के लिए जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग को लेकर रविवार को सन्यासी सांसद वी के सिंह से मिलने दिल्ली जा रहे थे, लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने रोका और उन्हें गाजियाबाद के कलेक्ट्रेट ले आई। इसके बाद रविवार रात से ही टेंट लगाकर संन्यासियों ने आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।