ट्रेडर्स को उतार-चढ़ाव और रेंज-बाउंड-से बियरिश पीरियड के लिए रहना चाहिए तैयार
मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। विश्लेषकों ने रविवार को कहा कि एफएंडओ रोलओवर डेटा के आधार पर, व्यापारियों को निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव और रेंज-बाउंड-से बियरिश पीरियड के लिए तैयार रहना चाहिए।