अदाणी समूह के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का आकार ‘हैरान’ करने वाला है : डेनमार्क के पूर्व राजदूत
कोपेनहेगन/नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। भारत में डेनमार्क के पूर्व राजदूत फ्रेडी स्वेन ने रविवार को कहा कि वह गुजरात के खावड़ा में अदाणी समूह के मेगा रिन्यूएबल एनर्जी (आरई) पार्क की विशालता से 'हैरान' हैं।