बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं भारत के उभरते प्लेटफॉर्म : एक्सेल के सार्थक सिंह
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। एक्सेल्स के सार्थक सिंह ने कहा कि भारत के लिए उभरते स्टार्टअप और डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म ने न केवल मुद्रीकरण में सफलता प्राप्त की है, बल्कि बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर भी दी है। भारत को कभी स्टार्टअप के लिए ब्लू ओशन के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब यह उन उद्यमियों की ओर बढ़ रहा है जो बाजार के लिए अनुकूलित समाधान विकसित करने के लिए उत्सुक हैं।