पीएम मोदी का राज्य सरकारों से निवेश आकर्षित करने का आह्वान, उद्योग जगत ने की सराहना
नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर राज्य सरकारों से 'विकसित भारत' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दुनिया भर की कंपनियों से निवेश आकर्षित करने का आह्वान किया। भारतीय उद्योग जगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल की सराहना की है। स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि निवेश के लिए अगर नीतियों में बदलाव की जरूरत हो, तो राज्यों को वैश्विक जरूरतों के हिसाब से बदलाव करना चाहिए।