एक और भारतीय यूनिकॉर्न फार्मईज़ी गहरे वित्तीय संकट में
नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। एक और भारतीय यूनिकॉर्न मुसीबत में फंस गया है। कई रिपोर्टों के अनुसार, ऑनलाइन फार्मेसी स्टार्टअप फार्मईजी भारी मूल्यांकन कटौती के बीच गहरे वित्तीय संकट में है। वह नई फंडिंग की तलाश कर रहा है।