महिंद्रा की कुल बिक्री नवंबर में 19 प्रतिशत बढ़कर 92,670 यूनिट्स रही
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। देश की दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएमएल) ने सोमवार को नवंबर के बिक्री के आंकड़े जारी किए। कंपनी ने बताया कि बीते महीने उसकी कुल बिक्री (निर्यात सहित) सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 92,670 यूनिट्स हो गई है।