नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बजट 2026-27 में सरकार का फोकस सुधारों पर रहने की उम्मीद है। यह जानकारी मंगलवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई थी।
एचएसबीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि सरकार हाल के महीनों में शुरू किए गए सुधारों के क्रम को आने वाले बजट में जारी रखेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से एक फरवरी 2026 को संसद में बजट पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार इस बजट में दो चीजों पर फोकस करेगी, जिसमें पहला- राजकोषीय नियंत्रण और दूसरा- सुधार है।
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि सरकार वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद के 4.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा कर लेगी। कर दरों में कटौती के कारण राजस्व में आई गिरावट की भरपाई संभवतः आरबीआई और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के मजबूत लाभांश से और आंशिक रूप से चालू व्यय में कमी से हो जाएगी।
एचएसबीसी की रिपोर्ट में कहा गया, "योजनाओं में कटौती से सरकार को वित्त वर्ष 2027 में अपना खर्च कम करने में मदद मिलेगी और राजकोषीय घाटा जीडीपी के 4.2 प्रतिशत पर रहने की उम्मीद है।"
रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2027 में शुद्ध उधार बिल के 11.5 लाख करोड़ रुपए पर अपरिवर्तित रहने का अनुमान है। हालांकि, उच्च मोचन बिल (कुछ बदलावों की संभावना के बावजूद) सकल उधार को बढ़ाकर 16 लाख करोड़ रुपए कर देगा।
रिपोर्ट में कहा गया है, “लेकिन उधार में वृद्धि नॉमिनल जीडीपी वृद्धि से कम रहेगी, जिससे इसे नियंत्रित किया जा सकेगा। राजकोषीय समेकन के बावजूद राजकोषीय प्रोत्साहन लगभग तटस्थ रहने की संभावना है, क्योंकि आरबीआई के लाभांश से प्राप्तियां फिर से अधिक होंगी।”
हालांकि, राज्य सरकारों के सार्वजनिक ऋण अनुपात में अगले कुछ वर्षों तक वृद्धि देखने को मिल सकती है, क्योंकि उनके पास समान समेकन का मार्ग नहीं है।
रिपोर्ट में कहा गया कि अच्छी बात यह है कि राज्यों को शामिल करने के बाद भी, कुल सकल बाजार उधार नॉमिनल जीडीपी वृद्धि से थोड़ा कम बढ़ सकता है। यह वित्त वर्ष 26 की तुलना में अच्छी स्थिति है, जब उधार में वृद्धि नॉमिनल जीडीपी से कहीं अधिक थी।
रिपोर्ट में कहा गया कि एचएसबीसी घरेलू मोर्चे पर राज्य और केंद्र द्वारा उदारीकरण अभियान जारी रखने, लघु फर्मों के लिए विनिर्माण प्रोत्साहन, राज्यों को पूंजीगत ऋण देने के लिए पूंजीगत व्यय विविधीकरण और सब्सिडी एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं में कुछ युक्तिकरण की उम्मीद करता है।
--आईएएनएस
एबीएस/