46 प्रतिशत भारतीय जेन-जी के लिए स्मार्टफोन सेलेक्शन में चिप की परफॉर्मेंस बेहद जरूरी
नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। भारत की जेन-जी आबादी तेजी से तकनीक प्रेमी और जानकार बनती जा रही है। 46 प्रतिशत जेन-जी आबादी का कहना है कि उनके लिए स्मार्टफोन की खरीद को लेकर चिपसेट की परफॉर्मेंस बेहद मायने रखती है। यह जानकारी गुरुवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।