बीएसएनएल का स्मार्ट स्वदेशी 4जी नेटवर्क 26,700 गांवों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ेगा
नई दिल्ली, 27 सितंबर (आईएएनएस)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने शनिवार को भारत टेलीकॉम स्टैक को लॉन्च किया। यह नेटवर्क पहली बार 26,700 से अधिक गांवों को हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ेगा। बीएसएनएल द्वारा लॉन्च यह नेटवर्क एक आधुनिक और सुरक्षित समाधान है, जिसे पूरी तरह से देश में ही डेवलप किया गया है।