एलन मस्क के आरोपों का एप्पल ने किया खंडन, ऐप स्टोर को बताया निष्पक्ष
नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क द्वारा ऐप स्टोर रैंकिंग को लेकर आईफोन निर्माता पर पक्षपात का आरोप लगाने के बाद, टेक दिग्गज एप्पल ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है और जोर देकर कहा है कि कंपनी का प्लेटफॉर्म 'निष्पक्ष और पक्षपात रहित' है।