जेपी मॉर्गन ने एचडीएफसी एएमसी को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी, आने वाले समय में धीमी रह सकती है ग्रोथ
मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। जेपी मॉर्गन ने सोमवार को एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एचडीएफसी एएमसी) की रेटिंग को ‘ओवरवेट’ से घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया। ब्रोकरेज फर्म ने रेटिंग घटाने के लिए धीमा इक्विटी प्रवाह और परिवारों के बीच परिसंपत्ति आवंटन की स्थिर प्रवृत्ति का हवाला दिया।