भारत वैश्विक हरित समुद्री भविष्य का नेतृत्व करने को प्रतिबद्ध: सर्बानंद सोनोवाल
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत स्वच्छ और सतत समुद्री भविष्य की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि सरकार हरित विकास की महत्वाकांक्षी योजना को मजबूती से लागू कर रही है और हरित समुद्री क्षमता में वैश्विक नेतृत्व हासिल करने के लिए संकल्पबद्ध है।