पीएम मोदी जो भी करते हैं, मन से करते हैं : गीता मनीषी
महाकुंभ नगर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने गंगा पूजन किया। महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि पीएम मोदी एक अच्छे दिल और व्यक्तित्व वाले इंसान हैं।