प्रयागराज में नागों का अनोखा नागवासुकी मंदिर, दर्शन बिना अधूरी मानी जाती है संगम नगरी की तीर्थयात्रा
प्रयागराज, 6 अगस्त (आईएएनएस)। धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज के संगम तट से उत्तर दिशा की ओर दारागंज के उत्तरी कोने पर अति प्राचीन नागवासुकी मंदिर स्थित है। इस मंदिर में नागों के राजा वासुकी नाग विराजमान रहते हैं।