सावन विशेष: काशी का शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर, जहां गंगा के वेग को बाबा विश्वनाथ ने त्रिशूल से रोका
वाराणसी, 11 जुलाई (आईएएनएस)। शुक्रवार से सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू धर्म में सावन मास का खास महत्व है और हो भी क्यों न, ये विश्व के नाथ बाबा विश्वनाथ का सबसे प्रिय मास जो है। काशी के साथ ही देश भर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी है। काशी में भी बाबा का एक ऐसा मंदिर है, जहां बाबा भक्तों के शूल को काटते हैं और दर्शन करने मात्र से कई मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। यह मंदिर है, शूलटंकेश्वर महादेव का मंदिर।