गुजरात : मां अंबाजी महामेले का सफल आयोजन, 40 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, सीएम भूपेंद्र पटेल ने जताया आभार
गांधीनगर, 9 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मां अंबाजी महामेले के सफल आयोजन पर खुशी जताते हुए श्रद्धालुओं, मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन का धन्यवाद किया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि शक्ति, भक्ति और प्रकृति के संगम भादरवी पूनम का महामेला मां अंबाजी की कृपा से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।