कर्नाटक के प्रगतिशील लेखकों को धमकी भरे पत्र एक स्कूल ड्रॉपआउट ने लिखे थे
बेंगलुरु, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। कर्नाटक में प्रगतिशील लेखकों और अभिनेताओं को जान से मारने की धमकी देने वाले पत्रों के मामले की जांच से पता चला है कि आरोपी शिवाजी राव जाधव ने केवल आठवीं तक पढ़ाई की थी। उसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। पूछताछ में उसने ऐसे 100 पत्र लिखने की बात कबूल की है, जिसके संबंध में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।