बेदाग रहे हैं नरेंद्र मोदी के सत्ता में 23 साल
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके प्रशंसकों के लिए 7 अक्टूबर का दिन बहुत खास है। दरअसल, सत्ता की भागदौड़ संभालते हुए नरेंद्र दामोदरदास मोदी को आज 23 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने पहले करीब 13 साल तक गुजरात की सत्ता संभाली और उसके बाद 10 साल से ज्यादा समय से लगातार प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।