हमारी पार्टी दिल्ली में भाजपा को हराने में सक्षम : राघव चड्ढा (आईएएनएस स्पेशल)
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर इशारों ही इशारों में हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि अगर हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ने एकजुटता दिखाई होती, तो नतीजे कुछ विपरीत हो सकते थे।