जहां कांग्रेस को दिखी उम्मीद, वहां इंडिया गठबंधन की कर दी अनदेखी, हार ने फिर भी नहीं छोड़ा पीछा
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस को यह लगने लगा था कि पार्टी यहां इस बार सत्ता में वापसी कर सकती है और उसका 10 साल का राजनीतिक वनवास समाप्त हो सकता है। लेकिन, कांग्रेस के अंदर के अंर्तकलह ने पार्टी को फिर से ऐसी जगह पर लाकर खड़ा कर दिया, जिसके बारे में पार्टी ने कल्पना भी नहीं की थी।