प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत चीन की अर्थव्यवस्था से भी निकल सकता है आगे: मार्क मोबियस
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। वैश्विक निवेशक मार्क मोबियस ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विशाल उपभोक्ता आबादी और बड़ी उत्पादन क्षमता वैश्विक स्तर पर देश की पहचान बनाने में मदद करेगी, जिससे भविष्य में देश चीनी अर्थव्यवस्था के बराबर या उससे भी आगे पहुंच जाएगा।