बसपा की विरासत बचाने में आकाश आनंद फेल, 'रावण' उठा रहे इसका फायदा!
नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक राजनीतिक क्यारी से दलित वोट बैंक की फसल काटकर अपनी सियासी जमीन को उपजाऊ बना रहीं मायावती के लिए अब राह आसान नजर नहीं आ रही है। बसपा की विरासत को बचाने का जिम्मा बड़े दिल से मायावती ने आकाश आनंद के हाथों में सौंपा था। लोकसभा चुनाव 2024 में आकाश आनंद इसके बाद चुनाव प्रचार की शुरुआत में काफी लय में भी नजर आ रहे थे। लेकिन, उनके बयानों ने ऐसा हंगामा मचाया कि मायावती को आकाश आनंद की भाषा शैली पर लगाम लगाना पड़ा।