बनारस के 'दादा' के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के वाराणसी की राजनीति के 'दादा' उपनाम से प्रसिद्ध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर शोक जताया। पीएम मोदी ने कहा कि श्यामदेव राय चौधरी ने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया था, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे।