पीएम मोदी के लिए बनाई मंजूषा पेंटिंग, भागलपुर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक चीजों को दर्शाया
भागलपुर, 18 फ़रवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर दौरे पर आएंगे। यहां वह किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी जारी करेंगे। उनके दौरे से पहले भागलपुर के मंजूषा कलाकार कौशल किशोर ने उनके लिए एक खास पेंटिंग बनाई है। यह पेंटिंग सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्थिक विरासत को दर्शाती है, जिसमें महत्वपूर्ण स्थलों और परियोजनाओं को चित्रित किया गया है।