सीईसी की नियुक्ति पर राहुल गांधी की असहमति राजनीति से प्रेरित : अमित मालवीय
नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) की नियुक्ति पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की असहमति को राजनीति से प्रेरित बताया है और कांग्रेस पर उसके कार्यकाल में सीईसी को सेवानिवृत्ति के बाद उपकृत करने के कुछ उदाहरण दिए हैं।