पीएम मोदी की 'विंटर टूरिज्म और शीतकालीन योग शिविर' की पहल को आध्यात्मिक गुरुओं ने सराहा
हरिद्वार, 6 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर थे। पीएम ने हर्षिल में ट्रैक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम में भाग लिया। पीएम मोदी ने उत्तराखंड की धरती से 'विंटर टूरिज्म' को प्रमोट किया। पीएम की इस पहल को देशभर के साधु-संतों द्वारा सराहा गया है।