सीता माता के भव्य मंदिर पर चिराग पासवान बोले, 'मोदी सरकार में ही यह संभव है'
नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। गृह मंत्री अमित शाह के शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025 में सीता माता का भव्य मंदिर बनाने के ऐलान पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने खुशी जताई है। सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में ही यह संभव है कि जितना भव्य अयोध्या में राम मंदिर बना है, उतना ही भव्य माता सीता का मंदिर बन सकता है। इसके अलावा, उन्होंने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर खुशी जताई और भारतीय खिलाड़ियों को बधाई भी दी।