पंजाब : आप सांसद राघव चड्ढा ने बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर और दीनानगर का दौरा किया

पंजाब : आप सांसद राघव चड्ढा ने बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर और दीनानगर का दौरा किया

गुरदासपुर, 29 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर और दीनानगर का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत किट और राशन बांटते हुए आश्वासन दिया कि उनके लिए मरम्मत और पुनर्वास कार्य शुरू किए जाएंगे।

सांसद राघव चड्ढा को ट्रैक्टर के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों में घूमते हुए देखा गया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "मैंने स्थिति का आकलन करने और पंजाब के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए गुरदासपुर और दीनानगर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। हमने राहत किट और राशन वितरित किया, और लोगों को आश्वासन दिया कि मरम्मत और पुनर्वास कार्य शुरू किए जाएंगे।"

आम आदमी पार्टी के सांसद ने अपने पोस्ट में लिखा, "हमारे पंजाब के कई हिस्से बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, परिवारों ने अपने घर खो दिए हैं, कृषि भूमि जलमग्न हो गई है और आजीविका बाधित हुई है।" उन्होंने घोषणा की कि वे संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा उपायों की तैयारी और प्रभावित गांवों में राहत कार्यों के लिए अपनी सांसद निधि से भी धनराशि आवंटित करेंगे।

पंजाब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह का कहना है कि मान सरकार की ओर से हम लोगों को राशन के साथ-साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि लोगों को कोई बीमारी न हो। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करना हमारा कर्तव्य है।

पंजाब की जनता से अपील करते हुए मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि हम हर प्रभावित परिवार की जिम्मेदारी लें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भगवान मान सरकार लोगों को उनके नुकसान की भरपाई भी करेगी।

फिलहाल, कुदरत की मार झेल रहे पंजाब में राहत और बचाव कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। सेना और एनडीआरएफ की टीमों के साथ पुलिस और प्रशासनिक टीमें लोगों की मदद कर रही हैं। अब तक 8 हजार के करीब लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया है।

--आईएएनएस

डीसीएच/