पंजाब: टोयोटा हिलक्स खरीद को लेकर सुखपाल खैरा का सवाल, 'मान सरकार ने क्यों नहीं उठाया छूट का लाभ?'
चंडीगढ़, 24 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और पंजाब पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर दावा किया कि पंजाब पुलिस ने 2024 में सड़क सुरक्षा फोर्स के लिए 144 टोयोटा हिलक्स गाड़ियां खरीदीं, लेकिन टोयोटा कंपनी की ओर से दी जाने वाली छूट का लाभ नहीं उठाया।