IANS
|
April 11, 2025 4:35 PM
वाराणसी,11 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर थे। पीएम मोदी ने यहां पर एक सभा को संबोधित किया। पीएम को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। यहां पर लोगों में आयुष्मान कार्ड वितरित किए। पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की। इसके अलावा पीएम मोदी द्वारा 21 नए जीआई टैग के सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। पीएम मोदी से आयुष्मान कार्ड पाकर लाभार्थियों में खुशी देखने को मिली। उन्होंने बताया कि अब इलाज के लिए दूसरे लोगों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। इस दौरान न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने उन लाभार्थियों से बात की, जिन्हें आयुष्मान कार्ड और जीआई टैग के सर्टिफिकेट मिले।