अमित मालवीय ने मुर्शिदाबाद के विस्थापितों की तुलना कश्मीरी पंडितों से की, फिरहाद हकीम के बयान पर जताई चिंता
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के एक बयान को चिंताजनक बताते हुए भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उन पर हमला बोला है और पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद के विस्थापितों की तुलना कश्मीरी पंडितों से की है, जो अपने ही राज्य और देश में शरणार्थी बन गए थे।