'काव्या' में दर्शक जयदीप के मुश्किल जीवन के बारे में देखेंगे : विनय जैन
मुंबई, 29 सितंबर (आईएएनएस)। शो 'काव्य-एक जज्बा, एक जुनून' में अहम भूमिका निभा रहे एक्टर विनय जैन ने अपने किरदार के व्यक्तित्व के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि इसमें कई परतें हैं।