‘विकसित भारत-जी राम जी' को लेकर पठानकोट के लोगों ने की पीएम मोदी की तारीफ

‘विकसित भारत-जी राम जी' को लेकर पठानकोट के लोगों ने की पीएम मोदी की तारीफ

पठानकोट, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से ‘मनरेगा’ योजना का नाम बदलकर अब ‘विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी विकसित भारत-जी राम जी रखने का बिल संसद में पेश किया गया है। योजना के तहत अब ग्रामीण इलाकों में सालाना 100 दिनों की जगह 125 दिनों का गारंटी रोजगार मिलेगा और मजदूरी में भी बढ़ोतरी की गई है।

सरकार के इस कदम का पठानकोट के गांव बुंगल और बधानी के मजदूर परिवारों ने स्वागत किया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि दिहाड़ी बढ़ने से अब गरीब परिवार अपना गुजारा अच्छे तरीके से चला सकेंगे। इससे उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की एनडीए सरकार का धन्यवाद किया।

पठानकोट के एक व्यक्ति ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत-जी राम जी रखा गया है। इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अब लोगों को 100 की जगह 125 दिन काम मिलेगा। यह अच्छा है। भुगतान भी समय पर मिल रहा है। इससे गरीबों को फायदा मिलता है। प्रधानमंत्री के इस फैसले की सराहना की जानी चाहिए।

शुभाषचंद्र नाम के व्यक्ति ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने मनरेगा का नाम बदला है, रोजगार भी बढ़ाया है, और दिहाड़ी भी ठीक मिल रही है। ये अगली बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे। गरीबों को काम मिल रहा है और समय पर पैसे मिल रहे हैं, यह प्रधानमंत्री की ही देन है। ऐसा प्रधानमंत्री आज तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि परमात्मा करें कि उनकी लंबी उम्र हो और वे फिर से एक बार प्रधानमंत्री बनें।

प्रेमलाल का कहना है कि पहले लोगों को 100 दिन रोजगार मिलता था, लेकिन अब 125 दिन मिलेगा। साथ ही समय पर भुगतान भी हो रहा है और दिहाड़ी में भी बढ़ोतरी हुई है। इससे लोगों को फायदा होगा और मुझे लगता है कि इससे अपने परिवार का पालन-पोषण करना उनके लिए आसान होगा।

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी