7 सितंबर का वो दिन, जब 'बिलियर्ड्स के जादूगर' पंकज आडवाणी ने रचा था इतिहास
नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के मशहूर 'क्यू खिलाड़ी' पंकज आडवाणी बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों खेलों में अपनी अद्भुत उपलब्धियों के लिए पहचाने जाते हैं। 'बिलियर्ड्स के जादूगर' ने अब तक कई विश्व खिताब जीते हैं। अपने शांत स्वभाव और सटीक खेल तकनीक के लिए युवाओं के प्रेरणा स्रोत बनने वाले पंकज आडवाणी ने '7 सितंबर' को भारतीय खेल जगत के लिए बेहद खास बनाया है।