महिला वनडे विश्व कप: तीसरी बार फाइनल खेलेगी भारतीय टीम
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। महिला वनडे विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम, नवी मुंबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से इसी स्टेडियम में 2 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।