लातूर, 25 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा की गई। कृषि के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए श्रीरंग देवबा लाड, जिन्हें लोग प्यार से दादा लाड बुलाते हैं, को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
कपास की खेती में नवाचार करने वाले किसान दादा लाड को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दादा लाड ने कपास की फसल पर ऐसा संशोधन किया जिससे उत्पादन बढ़ा और किसानों को आर्थिक फायदा हुआ।
दादा लाड ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि जिन्होंने समाज के लिए काम किया है, सरकार ने उनकी सराहना की है। मुझे अवॉर्ड से ज्यादा इस बात की खुशी है कि इस सम्मान के माध्यम से लोगों तक कृषि तकनीक की जानकारी पहुंचेगी और किसानों को इससे लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह सवाल काफी कठिन है कि मैं अपने बारे में कुछ बताऊं। बहुत सारे लोग अपने बारे में बहुत कुछ बताते हैं, लेकिन मैं इसके खिलाफ हूं। मैं छोटे गांव का रहने वाला हूं, किसान परिवार में जन्मा हूं। कपास की फसल और किसानों के साथ काम करने वाला हूं। मेरे भाग्य में किसान संघ का जिम्मा आया और मैं किसानों से गहराई से जुड़ गया। किसान का आनंद और दुख मेरे साथ जुड़ गया। जहां फसल अच्छी होती है, वहां किसान खुश होता है और फसल खराब होने पर दुख होता है।
दादा लाड ने अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि कपास को लेकर मैंने गहन चिंतन किया। पहले एक एकड़ में 6 क्विंटल उपज मिलती थी, जो अब 25 क्विंटल तक पहुंच गई है। बचपन से ही खेती-बाड़ी में गहरी रुचि रखने वाले दादा लाड ने कहा कि कई बार हम देखते हैं कि फसल अच्छी नहीं होने पर किसान आत्महत्या कर लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस सम्मान को व्यक्तिगत न मानते हुए कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा व्यक्तिगत नहीं है। मैं इसे पूरे किसान समाज को समर्पित करता हूं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, मैं देखता हूं कि मोदी सरकार उन लोगों को पुरस्कार दे रही है जिन्होंने अच्छा काम किया है। इससे किसान भी प्रेरणा ले सकते हैं। पीएम मोदी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। वे जनजातीय समुदाय को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके कारण पिछड़ी जातियों को भी उम्मीद है कि वे भी आगे बढ़ाए जाएंगे। नीचे से ऊपर तक सभी तबकों को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
दादा लाड ने कहा कि मोदी सरकार में योग्य व्यक्तियों को सम्मान मिलने लगा है। इससे समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी