हल्द्वानी में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का आतंक, सहमे लोग
हल्द्वानी, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। नैनीताल जिले में वन्य जीवों का आतंक कम नहीं हो रहा है। नैनीताल जनपद के कई क्षेत्रों में गुलदार और बाघ का आतंक है। भीमताल इलाके में वन्य जीवों द्वारा तीन महिलाओं को निवाला बनाने से दहशत फैली हुई है। वन विभाग गुलदार और बाघ को पकड़ने की हरसंभव कोशिश कर रहा है।