प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, बोले- 'अगले दो दिन राज्य के विकास को समर्पित'
नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं में हिस्सा लेंगे और व्यापार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे। रविवार को वे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का दौरा करेंगे और दोपहर करीब 2 बजे बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे।