प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से तमिलनाडु के सतीश ने फर्नीचर व्यवसाय को दी नई उड़ान, 3 लाख रुपये से अधिक का ऋण लेकर किया विस्तार
तिरुवल्लूर (तमिलनाडु), 4 अप्रैल (आईएएनएस)। छोटे और सूक्ष्म उद्यमों को ऋण देकर प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए बनाई गई भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत तमिलनाडु के अवाडी स्थित एक फर्नीचर दुकान के मालिक सतीश ने कम ब्याज पर ऋण लेकर अपने व्यवसाय को बेहतरीन मुकाम पर पहुंचा दिया है। सतीश अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए तीन किश्तों में 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपए से अधिक तक कर्ज ले चुके हैं।