जेजीयू ने परामर्श मनोविज्ञान में शुरू किया दो साल का स्नातक प्रोग्राम
सोनीपत, 4 फरवरी (आईएएनएस)। ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) ने (परामर्श मनोविज्ञान) में दो वर्षीय एम.एससी. डिग्री कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। जिंदल स्कूल ऑफ साइकोलॉजी एंड काउंसलिंग (जेएसपीसी) द्वारा यह नया प्रोग्राम इस साल अगस्त से शुरू होगा।