महाकुंभ : पीएम मोदी को अपने बीच पाकर श्रद्धालु गदगद, बोले- वो कर रहे धर्म का प्रचार
महाकुंभ नगर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संगम स्नान करने के लिए महाकुंभ आए थे। महाकुंभ में देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु पीएम मोदी को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए। श्रद्धालुओं ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वो दो-तीन घंटे से पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे थे। हमने उनको दूर से स्नान करते देखा।