महाकुंभ के बाद भी देवरहा बाबा का शिविर रहेगा मौजूद, 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
महाकुंभ नगर, 7 फरवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज में बने अस्थाई शहर महाकुंभ नगर में साधु-संतों के सैकड़ों-हजारों शिविर लगे हुए हैं, जो महाकुंभ के समाप्ति के बाद हट जाएंगे। हालांकि एकमात्र संत देवरहा बाबा का शिविर उसी जगह पर मौजूद रहेगा, जहां पूरे साल रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं। यहां पर एक अखंड ज्योति भी है, जो पिछले 18 साल से जल रही है।