महाकुंभ : भारतीय रेलवे श्रद्धालुओं के लिए युद्ध स्तर पर कर रही कार्य
महाकुंभ नगर, 10 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे भारी भीड़ के बावजूद महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को लाने और वापस उनके घर पहुंचाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। एक दिन पहले मीडिया में आई एक गलत रिपोर्ट का खंडन करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया के माध्यम से देश को बताया कि प्रयागराज क्षेत्र के आठ अलग-अलग स्टेशनों से लगभग 330 ट्रेनों ने 12 लाख 50 हजार यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाया है।