महाकुंभ : 20 लाख चित्रों को समाहित कर बनाई गई श्रीराम की तस्वीर बनी आकर्षण का केंद्र
महाकुंभ नगर, 9 फरवरी (आईएएनएस)। महाकुंभ नगर के मेला क्षेत्र में श्री राम सरोवर प्रदर्शनी में 20 लाख चित्रों को समाहित प्रभु श्रीराम के चरित्र को दर्शाया गया है। साथ ही 51,000 बार राम नाम लिखा गया है। श्रद्धालुओं के लिए ये पेंटिंग आकर्षण का केंद्र बना हुई है। पेंटिंग को तैयार करने वाले चित्रकार ने बताया कि इसको खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है।