कृमि मुक्त होगा उत्तर प्रदेश, सरकार ने की पहल
लखनऊ, 1 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को प्रदेश को कृमि मुक्त बनाने के लिए 66 जिलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की शुरुआत की। कृमि मुक्त अभियान के तहत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के प्रदेश के 8.66 करोड़ बच्चों एवं नवयुवकों को एल्बेन्डाजॉल टैबलेट खिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस दौरान निजी शैक्षणिक संस्थानों पर खासा फोकस रहेगा।