मोदी सरकार के 11 साल : संस्कृति से गौरव की ओर, हर कदम पर प्रगति की कहानी
नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत की सांस्कृतिक यात्रा एक रंग-बिरंगी रंगोली की तरह उभरकर सामने आई है। इसमें परंपरा की गहराई, आधुनिकता की समझ और वैश्विक जुड़ाव का अद्भुत समावेश है। हम्पी जैसे कालातीत धरोहर स्थलों से लेकर योग और आयुर्वेद जैसी प्राचीन विधा को विश्व मंच पर स्थापित करने तक, भारत ने अपनी विरासत को संजोने के साथ-साथ उसे वैश्विक पहचान दिलाई है।